Goat Subsidy Scheme(NLM)

Goat Farming Scheme NLM

भारत सरकार के पशुपालन विभाग की बकरी पालन संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची

Information and list of necessary documents related to goat rearing schemes of    Animal Husbandry Department, Government of India

NLM National Livestock Mission

राष्ट्रीय पशुधन मिशन

New Goat Farming Scheme under NLM with 50% Subsidy (up to the 10 to 50  lakh)

बकरी पालन की योजना  जिसमे ₹10 लाख से 50 लाख तक की राशि का अनुदान उपलब्ध है |

भारत सरकार की बकरी पालन के विकास की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय पशुधन मिशन NLM National Livestock Mission के अंतर्गत बकरी पालन की योजना में संशोधित करते हुए एक अन्य छोटी  इकाईयो  का भी  अतिरिक्त समायोजन कर दिया गया है  जो योजना पूर्व में केवल 500 बकरी एवं 25 (500 +25)  बकरों की और लगभग एक करोड़ तक की इकाई लागत के अंतर्गत आती थी वह भी जारी रहेगी उसके साथ ही नवीन योजना के अंतर्गत अन्य  योजनाओ को भी स्वीकृत की गया है जो निम्नानुसार  है

क्रमांकबकरियों की संख्याबकरों की संख्याबकरों और बकरियों की कुल संख्यायोजना में लिए आवश्यक भूमि (एकड़ में )योजना की कुल इकाई लगत  ( लाख में )योजना में अधिकतम अनुदान राशि  ( लाख में )
1500255255 10050
24002042048040
33001531536030
42001021024020
5100510512010

जिन लोगों ने पूर्व में (500 +25)  की इकाई के  लिए आवेदन किया है और अभी तक उनका ऋण स्वीकृत नहीं हुआ है तो वह भी अपने आवेदन में संशोधन करके इस छोटी इकाई के लिए पुनः आवेदन या आवेदन में संशोधन कर सकते हैं

भारत सरकार ने सभी बकरी पालकों के हित को देखते हुए योजना में आवश्यक सुधार किया है जिससे ज्यादा से ज्यादा बकरी पालन योजना का लाभ उठाएं और 50% अनुदान के साथ बकरी पालन की योजना का लाभ ले सके |

इसके लिए आपको  online आवेदन करनाहोगा  जो की  भारत सरकार की NLM पोर्टल  https://nlm.udyamimitra.in पर जाकर करना होगा और इससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध है |

बकरी पालन और योजन सम्बंधित अन्य जानकारी हमारी वेबसाइट www.goatwala.com पर भी उपलब्ध है |

धन्यवाद

Deepak Patidar

Founder & MD

Goatwala Farm

योजना का लाभ लेने हेतु दस्तावेजो की सूचि

List of documents to take advantage of the scheme

योजना का लाभ लेने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता गोही जो की आपको आवेदन करते समय इनके soft copy टायर रखना होगी और जब आपका प्रकरण भारत सरकार से स्वीकृत हो जाये तब यह दस्तावेज बैंक में जमा करना होंगे |

To take advantage of the scheme, the following documents are required, which you will have to keep a soft copy of while applying and when your case is approved by the Government of India, then these documents will have to be submitted to the bank.

SNParticularsविवरण
1Sub Mission under which assistance is requiredउप मिशन जिसके तहत सहायता की आवश्यकता है
2Name of Beneficiaryहितग्राही  का नाम
3Father’s Name/Husband’s Nameपिता का नाम/पति का नाम
4Mother’s Nameमाता का नाम
5Aadhaar Numberआधार संख्या
6Mobile No.मोबाइल नंबर
7Addressपता
8Category (General/SC/ST/OBC & others)जाति/ वर्ग
9Educational Qualificationशिक्षा
10Experience in Livestock Farmingपशुपालन का अनुभव प्रमाण पत्र
11Whether attended any Livestockकोई पशुपालन प्रक्षिक्षण पूर्व में प्राप्त किया है
 Farming related trainings (if yes, give details)प्रक्षिक्षण का प्रमाण पत्र
12Annual Income from Agricultural/Business activitiesवार्षिक आय
13Land Acquired/lease (in Acres)भूमि की जानकारी / लीज अनुबंध
14No. of birds/ animals being maintainedबकरियों की संख्या
15Cost of projectपरियोजना की लागत
16Expected Outputपरियोजना से प्राप्त होने वाला लाभ
17Amount of subsidyअनुदान की राशि
18Whether subsidy for this purpose has been availed earlier?इससे पहले कभी अनुदान प्राप्त किय है कभी ?
19GIS Locationभूमि की GIS (गूगल मेप ) की लोकेशन
20Number of small farmers proposed to be integratedइस परियोजना से आपके आसपास के छोटे किसानो से जुसने की सम्भावना
21Source of 50 % project cost (beneficiary share)हितग्राही की 50 % राशि का स्त्रोत
 Bank Detailsबैंक की जानकारी
22PAN No.पेन कार्ड नंबर
23Bank Account Numberबैंक का खता नंबर
24Name of Bankबैंक का नाम
25Address of Bank Branchबैंक का पता
26IFSC Code of Bankबैंक का IFSC CODE
27MICR Code of Bankबैंक का MICR CODE
28Any other relevant informationकोई अन्य जानकारी जो आप देना चाहे
List of Documents / अन्य दस्तावेज
A.Documents related to projectपरियोजना से संबंधित दस्तावेज
 Detailed project report (DPR)* including cost of project, means of finance, recurring cost, net income etc.विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर)* जिसमें परियोजना की लागत, वित्त के साधन, आवर्ती लागत, शुद्ध आय आदि शामिल हैं।
 Land document (Ownership / Lease deed/ Rent Agreement etc.)भूमि दस्तावेज (स्वामित्व / लीज डीड / रेंट एग्रीमेंट आदि)
 Photographs of project siteपरियोजना स्थल की तस्वीरें/ फोटो
 Documentary proof of applicant’s share in the projectपरियोजना में आवेदक के हिस्से का दस्तावेजी प्रमाण
 List of farmers linked/attached with applicant comprising Name, Aadhar Number, Mobile No. and Addressआवेदक से जुड़े/संलग्न किसानों की सूची जिसमें नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर और पता शामिल है
B.Documents related to Applicantआवेदक से संबंधित दस्तावेज
 PAN card*पेन कार्ड
 GST registration certificateGST प्रमाण पत्र
 Certificate of Incorporation (In case of company)निगमन प्रमाणपत्र  यदि कंपनी हो तो
 Partnership Deed (In case of partnership firm)पार्टनरशिप डीड (पार्टनरशिप फर्म के मामले में)
 Address Proof* (Election Commission Photo ID card, Electricity Bill, Water Bill, Telephone Bill, Passbook, rent agreement etc.) चुनाव आयोग का पहचान पत्र ,वोटर id, बिजली या टेलीफोन का बिल , बैंक पास बुक, किराये का अग्रीमेंट 
 Last three years audited Annual financial statements, if applicableपिछले 3 वर्ष की वर्षीक आड़ीटेड वित्तीय लेनदेन की कापी , यदि आवश्यक हो
 Last three years income tax returns, if applicableपिछले 3 वर्ष की इनकम टेक्स रिटर्न की कापी , यदि आवश्यक हो
 Bank statement for last six months 
 Canceled cheque along with bank mandate form*बैंक के खाते के रद्द किय हुआ चेक और बैंक का ऋण देने हेतु सहमती प्रमाण पत्र
C.Documents related to Key Promoterप्रमुख प्रमोटर से संबंधित दस्तावेज
 PAN Card*पेन कार्ड
 Aadhar Card*आधार कार्ड
 Photograph*जमींन के फोटोग्राफ
 Caste certificate, if applicableजाति प्रमाण पत्र , यदि आवश्यक हो
 Education certificatesशेक्षणिक प्रणाम पत्र
 Training certificatesप्रक्षिक्षण प्रमाण पत्र
 Experience letter/ certificate about any livestock farming activities done earlierपशुपालन अनुभव प्रमाण पत्र / किसी पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणिक