Syllabus Hindi
<
GOATWALA FARM
|
प्रशीक्षण दिनांक 23 /06 / 2018 से 25 / 06 / 2018
VENUE – GOATWALA FARM, SUNDREL DHAR MP
समय सारणी एवम पाठ्यक्रम
प्रथम दिवस
9:30 से 10:00 – प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन
10:00 से 11:00 – बकरी पालन का परिचय एवम बकरी पालन की विभिन्न विधियों, बकरी की विभिन्न
नस्लों का वर्गीकरण एवम उनके महत्त्व, पारम्परिक एवम व्यवसायिक बकरी पालन के बीच तुलना
11:10 से 11:00 परिचर्चा सत्र
11:20 से 11:35– जलपान अन्तराल
11:35 से 12:15 – बकरियों की खरीदी करते समय ली जाने वाली सावधानिया , स्वस्थ एवम उपयोगी बकरियों का चयन, दांत विधि दवारा बकरियों की उम्र का निर्धारण करना |
12:15 से 12:30 – परिचर्चा सत्र
12:30 से 1:30 – बकरियों का आवास प्रबन्धन एवम फार्म उपकरण ,आवास गृह की दिशा ,आहार की नांदचारा खिलाने के विभिन्न उपकरण , पानी के पात्र, बकरियों के लिए आवश्यक स्थान,मोसम के अनुसार आवश्यक आवास वातावरण, जमीन एवम जमीन के उपर निर्माण किये जाने वाले आवास की तुलना, कम लागत में निर्मित किये जाने वाले आवास |
1:30 से 2:00 – भोजन अवकाश
2:00 से 3:00 – बकरियों के लिए आहार प्रबन्धन , हरे चारे के लिए उगाई जाने वाली फसले, उनकी बुआई की विधि एवम प्रबन्धन पध्दति, उत्पादन एवम संग्रहंण , सूखे चारे के लिए मुख्य फसले एवम उनका उत्पादन, खरीदी , संग्रहण एवम उपयोग |
3:00 से 3:30 – सांद्रित अनाज ,महत्व, अवयव, फार्मूला , आहार के अतिरिक्त स्त्रोत और प्रति बकरी या बकरा आहार की आवश्यकता आहार तालिका तथा बकरियों के आहार के लिए समय निर्धारण |
3:30 से 3:40 – परिचर्चा सत्र
3:40 से 5:00 – फार्म भ्रमण एवम प्रदर्शन |
दिन में पढ़े गये पाठ्यक्रम का प्रदर्शन एवम स्वयं करके देखकर सीखना व् प्रेक्टिकल करके देखना ,नस्ल की पहचान करना और आयु का दांत दवारा निर्धारण करना, शेड निर्माण व् आहार उपकरण का प्रदर्शन और बनाये जाने में रखने वाली सावधानिया, हरे चारे व् सूखे चारे और अनाज मिश्रण बनाने का प्रदर्शन, बकरियों का दूध निकालने की विधि का प्रदर्शन करना,डेरी फार्म का प्रदर्शन और मशीन दवारा दूध निकलने का प्रदर्शन |
5:00 से 5:30 – जलपान
प्रथम दिवस का प्रशीक्षण कार्यक्रम समाप्त
दिव्तीय दिवस
9:30 से 10:30- बकरियों का प्रजनन प्रबन्धन, व्यस्क बकरी की पहचान एवम गर्भधारण हेतु उचित आयु निर्धारण, बकरी की हिट का पता लगाना, गाभिन कराना, प्रजनन बकरों का चयन,प्रजनन में क्रत्रिम गर्भाधान का महत्व एवम बकरियों में एम्ब्रियो का ,स्थानान्तरण करना ,गर्भवती बकरी की देखभाल एवम सावधानिया |
10:30 से 10:40 परिचर्चा सत्र
10:40 से 11:20 – गर्भपात, असामान्य प्रसव की स्थिति | बकरी का सामान्य प्रसव एवम नवजात बच्चे की देखभाल |बकरी के बच्चो का रखरखाव, दूध पीते बच्चो की देखभाल एवम पालन पोषण
11:20 से 11:30- परिचर्चा सत्र
11:30 से 11:40- जलपान –अन्तराल
11:40 से 12:40- बकरियों के जीवाणु जनित रोग, रोग लक्षण, रोकथाम, उपचार एवम देखभाल |
12:40 से 1:30- बकरियों के विषाणु जनित रोग, रोगलक्षण, रोकथाम एवम उपचार |
1:30 से 1:50 – बकरियों में पाए जाने वाले आंतरिक एवम बाहय परजीवी तथा उनकी रोकथाम
1:50 से 2:00- परिचर्चा सत्र
2:00 से 2:30- भोजन अवकाश
2:30 से 3:00- टीकाकरण कार्यक्रम में ध्यान रखने योग्य बाते एवम उपचार की सावधानिया |
3:00 से 3:30- फार्म प्रबन्धन क्रियाकलाप तथा उसके लाभ | पहचान चिन्ह लगाना, वजन करना,सिंग काटना, खुर तराशना, घाव की मरहम पट्टी करना, बधियाकरण, चुने का छिडकाव, बालो को काटना, ब्रश दवारा सफाई करना, नहलाना एवम छिडकाव करना |
3:30 से 3:40- परिचर्चा सत्र
3:40 से 4:00- जलपान अन्तराल
4:00 से 5:30- फार्म भ्रमण एवम प्रदर्शन
दिन में पढ़े गये पाठ्यक्रम का प्रदर्शन एवम प्रेक्टिकल करके देखना, पहचान चिन्ह लगाना, वजन करना, सिंग काटना, खुर तराशना ,घाव की मरहम पट्टी करना,बधियाकरण, चुने का छिडकाव, बालो का काटना |
5:30 से 5:40- परिचर्चा सत्र
दिव्तीय दिवस का प्रशीक्षण कार्यक्रम समाप्त
तर्तीय दिवस
9:30 से 10:30- बकरियों की बिक्री एवम मार्केटिंग करना, ईद के बकरे तैयार करना, मांस के लिए बिक्री करना, दूध के लिए बकरी पालन संबंधित आवश्यक बाते, बकरी पालन से संबंधित बैंकिग एवम ऋण सुविधाए, नये उघमियो के लिए आदर्श बकरी पालन परियोजना, एवम सरकार की आर्थिक योजनाये, बैंक ऋण, बकरियों का बीमा एवम क्लेम | बकरियों की अच्छी कीमत प्राप्त करने हेतु बिक्री व्यवस्था |
10:30 से 11:30- प्रशिक्षण का परीक्षा कार्यक्रम
11:30 से 12:30- खुली आपसी परिचर्चा एवम आपका प्रश्नकाल एवम उनके जवाब | फार्म पर प्रदर्शन कार्यक्रम था बकरी पालन केंद्र प्रबन्धन के लिए शेष रहे सभी आवश्यक क्रियाकलापों का प्रायोगिक प्रदर्शन|
12:30 से 1:00- भोजन अवकाश
1:00 से 1:30- प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण
प्रशीक्षण कार्यक्रम समाप्त